हरिद्वार , नवंबर 11 -- उत्तराखंड में हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को दूधाधारी चौक भूपतवाला क्षेत्र में चल रहे सीवर लाइन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य स्थायित्व और दीर्घकालिक उपयोगिता को ध्यान में रखकर किए जाएं, ताकि भविष्य में रिसाव, क्षति या पुनः खुदाई जैसी समस्याएं उत्पन्न न हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्थानीय जनता की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए और लोगों की दैनिक गतिविधियों में न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया कि अपर रोड और हरकी पौड़ी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने से पूर्व व्यापार मंडल, श्री गंगा सभा और पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बैठक की जाए, ताकि सभी पक्षों को कार्य योजना की पूरी जानकारी रहे।
श्री दीक्षित ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सॉलिड मास्टर प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेशित किया कि सीवर लाइन कार्यों की निरंतर निगरानी और प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए, जिससे कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे हो सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित