नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने में 100 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लगाया है।

भाजपा प्रवक्ता के के शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ममता सरकार का मालदा जिले में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने के नाम पर भारी घोटाला सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस घोटाले से संबंधित कई आवेदन उच्च न्यायालय में जमा किये गये हैं। इस मामले में उच्च न्यायालय के निर्देश पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) से जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा था। सीएजी ने जांच कर रिपोर्ट उच्च न्यायालय के समक्ष रखी, उसके कुछ तथ्य स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से बाहर आये हैं। श्री शर्मा ने कहा, " मैं उन तथ्यों के आधार पर कह सकता हूं कि ममता सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। "श्री शर्मा ने कहा कि पश्चिम बाढ़ पीड़ितों की सहायता और मुआवजा देने के नाम पर जिस तरह से लूट और बंदरबांट की गयी वह तृणमूल कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के नाम पर 100 करोड़ रुपये को घोटाला चार तरह से किया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट अनुसार 6985 लोगों को दो बार से 42 बार तक मुआवजा दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, यह मुआवजा एक ही मकान के लिये एक ही बैंक एकाउंट में कई बार किया गया है। उन्होंने कहा कि 1609 क्षतिग्रस्त मकानों के नाम पर मुआवजा दिया गया है, जबकि डीएम की रिपोर्ट में एक भी मकान क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था।

श्री शर्मा ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि जो पीड़ित मुआवजा प्राप्त करने के मुख्य हकदार थे, उन्हें मुआवजा न देकर सिर्फ लूट की गयी। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के इस मुआवजे में 108 लोग ऐसे भी हैं, जो या तो जनप्रतिनिधि हैं या सरकारी कर्मचारी हैं या फिर तृणमूल के नेता हैं। खास बात ये है कि सात करोड़ रुपये ऐसे लोगों को मुआवजे के तौर पर दी गयी, जिन लोगों ने मुआवजे के लिए आवेदन ही नहीं किया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ममता सरकार में किस प्रकार की लूट मची हुई है। ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आगामी दिनों में वहां विधानसभा का चुनाव हैं और आम जनता इस लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का जवाब अपने मतों से देगी और ममता सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित