कोलकाता , नवम्बर 20 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चल रही मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) को तुरंत रोकने की मांग करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है।

सुश्री बनर्जी ने एसआईआर को "अव्यवस्थित, बिना योजना और अधिकारियों व नागरिकों पर थोपी गई" भी बताया। उन्होंने इस काम को "खतरनाक और दबावपूर्ण" करार दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह यह प्रक्रिया अधिकारियों और लोगों पर लागू की जा रही है, वह चिंताजनक है और इसके परिणाम प्रणाली, अधिकारियों व नागरिकों पर गंभीर और अपूरणीय हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित