सिलीगुड़ी/नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनजी ने बुधवार को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती भारतीय जनता पार्टी सांसद खगेन मुर्मु से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।

गौरतलब है कि श्री खगेन सोमवार को दार्जिलिंग के दुआर इलाके में बाढ़ पीड़ित इलाकों में राहत और बचाव कार्य का दौरा कर रहे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया। बताया गया है कि उन्हें सिर में गंभीर चोटें आयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित