कोलकाता, सितंबर 29 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी मातंगिनी हाजरा को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुश्री बनर्जी ने शहीद मातंगिनी हाजरा के शहादत दिवस पर कहा, "मैं असीम साहस की प्रतिमूर्ति, इस स्वतंत्रता सेनानी को नमन करती हूँ। उनका आत्म-बलिदान हमारे स्वतंत्रता के इतिहास में एक मिसाल है।" उन्होंने कहा कि उनकी अदम्य भावना ने ब्रिटिश शासकों को हिलाकर रख दिया था और मातृभूमि के प्रति उनके प्रेम ने बंगाल में कई युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित