कोलकाता , अक्टूबर 03 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा दामोदर नदी में पानी छोड़े जाने का कड़ा विरोध जताया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा " विजयदशमी दुर्गा पूजा के समापन का प्रतीक है जो आनंद, उल्लास और नई आशा का समय है। फिर भी पश्चिम बंगाल के लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाने देने के बजाय डीवीसी ने बिना कोई सूचना दिये 65,000 क्यूसेक पानी छोड़ दिया। यह लापरवाही हमारे पवित्र उत्सवों के दौरान दुख पहुँचाने की कोशिश से कम नहीं है।"सुश्री बनर्जी ने कहा कि ऐसी एकतरफा कार्रवाई शर्मनाक और बिल्कुल अस्वीकार्य है। बिना सूचना के पानी छोड़कर डीवीसी ने पश्चिम बंगाल में लाखों लोगों के जीवन को तत्काल संकट में डाल दिया है। यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है बल्कि यह डीवीसी द्वारा पैदा की गयी एक आपदा है।

उन्होंने कहा " मैं एक बात स्पष्ट कर दूं कि किसी को भी बंगाल का विसर्जन नहीं करने दूंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित