कोलकाता , जनवरी 09 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को डराने और 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले उनकी पार्टी की अंदरूनी रणनीति 'चुराने' के लिए कर रही है।

सुश्री बनर्जी ने 10 किलोमीटर लंबे विरोध मार्च के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि एक दिन पहले एजेंसी की छापेमारी के दौरान राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म आई-पैक से जुड़े परिसरों का दौरा करके उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।

सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनका हस्तक्षेप बतौर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अध्यक्ष था, न कि बतौर मुख्यमंत्री। उन्होंने ईडी द्वारा तलाशी ली गई जगहों, जिसमें आई-पैक के दफ्तर और इसके भारत प्रमुख प्रतीक जैन के घर के दौरे का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने कल जो किया, वह बतौर टीएमसी अध्यक्ष किया। मैंने कुछ भी गैर-कानूनी नहीं किया है।" गौरतलब है कि आई-पैक टीएमसी को राजनीतिक सेवाएं देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित