कोलकाता , अक्टूबर 04 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खड़गपुर में अगले सप्ताह बिरला ओपस पेंट की विनिर्माण इकाई का उद्घाटन करेंगी।
इसी के साथ आदित्य बिरला समूह अगले वर्ष की शुरुआत में अपने नये पेंट कारखाने का औपचारिक संचालन शुरू करेगा। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
सुश्री बनर्जी नौ अक्टूबर को खड़गपुर के विद्यासागर औद्योगिक पार्क में आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला और बिरला ओपस पेंट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की मौजूदगी में कारखाने का उद्घाटन करेंगी।
यह संयंत्र 1000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी और इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 2000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस यहां जल-आधारित और विलायक-आधारित सजावटी पेंट, लकड़ी की फिनिश और वॉलपेपर सहित उत्पादों का निर्माण होगा।
निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है और कुछ ही महीनों में इसका परीक्षण शुरू होगा, जिसके बाद वाणिज्यिक उत्पादन आरंभ किया जायेगा।
हाल ही में पेंट क्षेत्र में प्रवेश करने वाले श्री कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्व वाले समूह ने इससे पहले मुख्यमंत्री बनर्जी को पत्र लिखकर राज्य में एक आधुनिक पेंट विनिर्माण इकाई स्थापित करने की इच्छा जतायी थी।
समूह ने अपनी इकाई बनाने के लिए भूमि की मांग की थी, जिसके बाद उसे पश्चिमी मेदिनीपुर में खड़गपुर के विद्यासागर औद्योगिक पार्क में लगभग 80 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है।
यह निवेश ग्रासिम के माध्यम से किया जा रहा है, जिसके निदेशक मंडल ने अगले चरणों में 5,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के साथ इस क्षेत्र में प्रवेश को मंजूरी दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित