कोलकाता , नवंबर 24 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को एक नया पत्र लिखा , जिसमें उन्होंने बाहरी एजेंसी के माध्यम से 'डाटा एंट्री ऑपरेटर्स और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स' को नियुक्त करने तथा निजी आवासीय परिसरों के अंदर मतदान केंद्र बनाने पर विचार करने के संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) द्वारा रखे गए दो प्रस्तावों का विरोध किया है।
सुश्री बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा, "मुझे आपको दो परेशान करने वाले लेकिन जरूरी घटनाक्रमों के बारे में लिखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जो मेरे संज्ञान में लाए गए हैं और मेरे विचार से, इन पर आपके तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है।"मुख्यमंत्री ने पत्र में 'डाटा एंट्री कर्मियों को आउटसोर्स करने' के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रस्ताव और राज्य में 2026 के विधानसभा चुनावों के दौरान निजी आवासीय परिसरों के अंदर मतदान केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव पर सवाल उठाए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित