कोलकाता , अक्टूबर 21 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को 1943 में इसी दिन देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित आज़ाद हिंद सरकार की वर्षगांठ पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुश्री बनर्जी ने आज़ाद हिंद फ़ौज के उन वीर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में भारत की आज़ादी के लिए वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी।

उन्होंने आज़ाद हिंद फ़ौज के गठन को याद करते हुए कहा, "आज आज़ाद हिंद सरकार के गठन की वर्षगांठ है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में भारत की आज़ादी के लिए बहादुरी से लड़ने वाले आज़ाद हिंद फ़ौज के वीर सैनिकों को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। जय हिंद!"उल्लेखनीय है कि आज के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 1943 में सिंगापुर में आज़ाद हिंद की अनंतिम सरकार के गठन की घोषणा की थी। वे इसके राष्ट्राध्यक्ष थे। इस सरकार की अपनी मुद्रा, न्यायालय और नागरिक संहिता थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित