नडियाद , नवंबर 26 -- गुजरात में खेड़ा जिले के नडियाद स्थित मफतलाल इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री (विनिर्माण परिसर) 120 वर्षों से इसका जीवंत केन्द्र बनी हुई है।

इस इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक प्रियव्रत मफतलाल ने बुधवार को यहां बताया कि अरविंद मफतलाल समूह की फ्लैगशिप इकाई मफतलाल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (एमआईएल) भारत की सबसे विश्वसनीय और अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों में से एक है, जो लगातार उत्पादन क्षमता, क्राफ्टमैनशिप और कस्टोडियनशिप के 120 वर्षों के गौरवशाली इतिहास का प्रतिनिधित्व करती है। यह केवल एक टेक्सटाइल कंपनी नहीं, बल्कि पांच पीढ़ियों से आजीविका, कौशल और समुदाय का केन्द्र रही है, जिसने समय के साथ विकसित होते हुए अपने औद्योगिक विरासत को मजबूती से बनाये रखा है।

श्री प्रियव्रत ने कहा, " हमारा परिवर्तन केवल नयी मशीनों या डिजिटल सिस्टम्स तक सीमित नहीं है। यह हमारी सोच, हमारी कार्यसंस्कृति और हमारे मूल सिद्धांतों से परिभाषित होता है। हम अपनी जड़ों का सम्मान करते हुए, आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग संगठन की स्थिरता और नवाचार क्षमता को मजबूत बना रहे हैं। आने वाले दशक में सस्टेनेबिलिटी, नवाचार और मानव-कौशल को और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।"इस परिवर्तन के केंद्र में नडियाद मैन्युफैक्चरिंग कैंपस है, एक पूरी तरह एकीकृत टेक्सटाइल इकोसिस्टम, जिसमें स्पिनिंग, वीविंग, डाइंग, प्रिंटिंग, स्टिचिंग और विशेष असेंबली लाइन शामिल हैं। यह सुविधा ऑटोमेटेड सिस्टम्स, वैश्विक तकनीक, डिजिटल मॉनिटरिंग टूल्स और इन-हाउस आर एन्ड डी के आधार पर संस्थागत, निर्यात, रिटेल और ई-कॉमर्स बाजारों की आवश्यकताओं के अनुसार उच्च गुणवत्ता और विविधता प्रदान करती है।

उन्होंने कहा कि यह फैक्ट्री औसतन 40 लाख मीटर प्रति माह की प्रोसेसिंग क्षमता पर संचालित है, जो कुशलता, गुणवत्ता और ज़िम्मेदार सोर्सिंग पर आधारित अनुशासित संचालन मॉडल का प्रमाण है। अत्याधुनिक तकनीक होने के बावजूद, नडियाद की असली शक्ति इसके लोग हैं। अधिकांश कर्मचारी 30 किमी के दायरे से आते हैं और लगभग 20 वर्षों का औसत कार्यानुभव रखते हैं जो इस फैक्ट्री को बहु-पीढ़ीगत कौशल निर्माण का अनोखा उदाहरण बनाता है। संगठित अपस्किलिंग कार्यक्रम, महिलाओं को प्रोत्साहित करने वाली रोजगार पहलें, और मजबूत ऑन-साइट हेल्थकेयर प्रक्रियाएं मफतलाल की अपने लोगों के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करती हैं। प्रबंध निदेशक प्रियव्रत ने कहा कि सस्टेनेबिलिटी यहां किसी अनुपालन की आवश्यकता नहीं, बल्कि कार्य संस्कृति का हिस्सा है। यह सुविधा ऊर्जा-अनुकूल मशीनरी, हीट रिकवरी सिस्टम, इफ्लुएंट ट्रीटमेंट, डिजिटल वॉटर मॉनिटरिंग और केमिकल ऑप्टिमाइजेशन जैसी वैश्विक मानकों वाली प्रणालियों को अपनाती है। हर रोज़ के निर्णयों में पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी को प्राथमिकता दी जाती है।

उन्होंने कहा कि मफतलाल इंडस्ट्रीज का परिवर्तन जितना तकनीकी है, उतना ही सांस्कृतिक भी। कंपनी वॉल्यूम-केंद्रित उत्पादन से आगे बढ़कर अब मूल्य-आधारित, गुणवत्ता-पहले और उद्देश्य-केन्द्रित संचालन दर्शन को अपनाते हुए दीर्घकालिक स्थिरता को मजबूत कर रही है और उन सिद्धांतों को सम्मान दे रही है जो एक सदी से अधिक समय से उसका मार्गदर्शन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित