बारां , नवम्बर 27 -- राजस्थान में बारां में मध्य प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा अजाक्स की बैठक के दौरान ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने से आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ब्राह्मण समाज की ओर से देश के गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में चेतावनी दी गयी कि शीघ्र ही इस संदर्भ में प्रभावी कार्रवाई नहीं की गयी तो समूचा ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित