जयपुर , दिसम्बर 28 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रगति का सफर हमसे साझा करते हैं और यह कार्यक्रम देश की उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर है।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को आमजन के साथ 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना ।उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2025 में राजस्थान सहित सम्पूर्ण देश ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रगति का सफर हमसे साझा करते हैं। यह कार्यक्रम देश की उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित