अजमेर, सितंबर 28 -- केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने से राष्ट्रहित और जनहित की भावना मजबूत होती हैं।

श्री चौधरी रविवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को यह कार्यक्रम सुना और यह बात कही। उन्होंने कहा कि मन की बात संवाद और प्रेरणा का ऐसा मंच है, जो समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करता है। भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन को प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी विचार दो अक्टूबर को खादी वस्त्र खरीदने और गर्व से "स्वदेशी हैं" कहने का आह्वान की इस पहल को अनुकरणीय और सराहनीय है, जिससे ग्रामीण बुनकरों और कारीगरों को नई ऊर्जा मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण बुनकरों और कारीगरों को नई ऊर्जा मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्षगांठ पर संघ ने देश को वैचारिक गुलामी से मुक्त करने का कार्य करने के विचार को भी महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह संदेश हमें अपनी संस्कृति और पहचान को सुरक्षित रखने की प्रेरणा देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित