जयपुर , अक्टूबर 28 -- राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को जयपुर के मनोहरपुर में हुए बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री खींवसर ने हादसे में दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

उन्होंने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी एवं अधीक्षक डॉ मृणाल जोशी से दूरभाष पर वार्ता करके घायलों को त्वरित एवं बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित