जम्मू, सितंबर 28 -- जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को रचनात्मकता एवं निस्वार्थ सेवा की भावना को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक गौरव को आत्मसात करने में त्योहारों के महत्व पर प्रकाश डाला।

उपराज्यपाल ने कटरा में आयोजित श्री माता वैष्णो देवी सेवा पर्व में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'सेवा पर्व' का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के लिए समुदायों, संस्थानों और व्यक्तियों को एक साथ लाना है और इसे एक सामूहिक आंदोलन बनाना है। उन्होंने कहा कि सेवा पर्व सेवा के प्रति सामुदायिक प्रतिबद्धता विकसित कर समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है और जन स्वास्थ्य एंव पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है।

श्री सिन्हा ने जोर देते हुए कहा कि समाज के सभी स्तरों पर और अर्थव्यवस्था में निर्णय लेने में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ाना हमारा प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए।

उपराज्यपाल ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन रियासी द्वारा सेवा पर्व के हिस्से के रूप में दर्शनी ड्योढ़ी में आयोजित स्वच्छता अभियान में भी भाग लिया और बोर्ड द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण और जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की के प्रयासों की भी सराहना की।

उपराज्यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का दौरा किया और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित