लखनऊ , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को तीन साल के लिए राज्य ट्रांसफॉर्मेशन कमिशन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का विशेष दायित्व सौंपा गया है।
नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य योजना आयोग1 की अधिसूचना के अनुसार मनोज कुमार सिंह को आयोग में कार्यभार ग्रहण करने के लिये नामित किया गया है।
आदेश के मुताबिक, उन्हें पूर्व कार्यकारी अनुभव को आधार मानते हुए तीन साल तक मुख्य कार्यकारी स्तर पर सेवाएँ देने के लिए अधिकृत किया गया है। इस अवधि में उन्हें वेतन तथा नियमानुसार सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वारा जारी आदेश की प्रतियां संबंधित विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और सूचना विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों को प्रेषित कर दी गई हैं। शासन ने निर्देश दिया है कि आदेश का अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित