मनेंद्रगढ़ , जनवरी 03 -- छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण पहल की है। इसके अंतर्गत अब जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर माह की सात तारीख को "आवास दिवस" का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। यह आयोजन चावल महोत्सव और महात्मा गांधी नरेगा के रोजगार दिवस के साथ किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

आवास दिवस का उद्देश्य केवल योजना की जानकारी देना नहीं बल्कि निर्माण में आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान करना भी होगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में स्वीकृत, निर्माणाधीन और पूर्ण हो चुके आवासों के हितग्राहियों की सूची को सार्वजनिक किया जाएगा। साथ ही आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। जिन हितग्राहियों ने 90 दिनों के भीतर या तय समय से पहले आवास निर्माण पूरा किया है, उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे अन्य हितग्राही भी प्रेरित हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित