चंडीगढ़ , अक्टूबर 04 -- गुरु रामदास जी के प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को चंडीगढ़ सीट से सांसद मनीष तिवारी और चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने यहां सेक्टर 8-सी स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित नगर कीर्तन में भाग लिया।
दोनों नेताओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास की और शांति, सद्भावना तथा सबके कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और सिरोपा (सम्मान स्वरूप वस्त्र) भेंट किया।
इस अवसर पर श्री लक्की ने कहा कि गुरु रामदास की शिक्षायें मानवता को करुणा, समानता और निःस्वार्थ सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता और भाईचारे का संदेश मजबूत करते हैं।
श्री तिवारी ने गुरुद्वारा प्रबंधन और सिख संगत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हमें गुरुओं द्वारा सिखाए गए विनम्रता, सत्य और न्याय के मूल्यों को हमेशा संजोकर रखना चाहिए।"कार्यक्रम में स्थानीय संगत ने बड़ी संख्या में भाग लिया और श्रद्धा एवं भक्ति के साथ नगर कीर्तन में शामिल होकर इसे एक आध्यात्मिक रूप से प्रेरणादायक अनुभव बना दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित