हनुमानगढ़ , नवंबर 14 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में एक मनिहारी और प्लास्टिक वस्तुओं की दुकान में कल रात को आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलराम लाखेरा की दुकान महिंद्रा टॉकीज के पास संचालित है। कल रात करीब नौ बजे दुकान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। प्लास्टिक की वस्तुओं से भरी होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय नगर पालिका और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर पालिका के दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने करीब आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया।

पुलिस ने बताया कि इस बीच दुकान में रखी मनिहारी सामग्री, प्लास्टिक की वस्तुएं और अन्य सामान पूरी तरह जल चुका था। इस अग्निकांड से दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानों और घरों में भी अफरा-तफरी मच गयी। सौभाग्य से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित