चंडीगढ़, 04 अक्तूबर 2025 (वार्ता) चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने घोषणा की है कि मनिमाजरा में नगर निगम की भूमि की प्रस्तावित बिक्री से संबंधित गठित किसी भी समिति का हिस्सा कांग्रेस नहीं बनेगी।
श्री लक्की ने कहा कि कांग्रेस का दृढ़ विश्वास है कि सार्वजनिक भूमि की बिक्री या हस्तांतरण से संबंधित कोई भी निर्णय पूर्ण पारदर्शिता के साथ और सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों और हितधारकों से व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाना चाहिए। "नगर निगम की भूमि की बिक्री कोई सामान्य प्रशासनिक मामला नहीं है, यह सीधे तौर पर चंडीगढ़ के लोगों के भविष्य से जुड़ा है। ऐसे मुद्दों पर खुले तौर पर सदन में चर्चा होनी चाहिए, जिसमें सभी पार्षदों, संबंधित विभागों और विशेषज्ञों की भागीदारी हो। इसे कुछ गिने-चुने लोगों तक सीमित नहीं किया जा सकता,"उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार यह मांग कर रही है कि इस प्रक्रिया में सभी संबंधित विभागों मुख्य वास्तुकार कार्यालय, एस्टेट ऑफिस और नगर निगम को शामिल किया जाये, ताकि जवाबदेही और स्पष्टता सुनिश्चित हो सके। कुछ व्यक्तियों तक सीमित चर्चा इस पूरे मामले की मंशा और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
श्री लक्की ने नगर निगम की हाल ही में हुई सदन की बैठक के दौरान निर्वाचित पार्षदों के साथ किये गये व्यवहार पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की, जहां केवल वाजिब मुद्दे उठाने की कोशिश करने वाले पार्षदों को जबरन बाहर निकालने के लिए मार्शलों को बुलाया गया था। सदन के अंदर बल प्रयोग अत्यंत निंदनीय है। कई पार्षदों को तो इस दौरान चोटें भी आयीं। यह लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाने और असहमति को कुचलने का एक स्पष्ट प्रयास है," लक्की ने कहा। उन्होंने इस घटना को 'अस्वीकार्य और अलोकतांत्रिक' करार दिया।
कांग्रेस के रुख को दोहराते हुए श्री लक्की ने कहा कि पार्टी हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी, सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा करेगी और शासन से जुड़े हर मामले में पारदर्शिता की मांग करती रहेगी। कांग्रेस शहर के लोगों के साथ खड़ी है और किसी भी ऐसी पर्दे के पीछे की प्रक्रिया को बर्दाश्त नहीं करेगी जो नागरिकों के हितों या नगर निगम की साख को नुकसान पहुंचाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित