मुंबई , जनवरी 02 -- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के 11 पदाधिकारियों को शिवसेना (यूबीटी) से गठबंधन करना नागवार गुजरा और उन्होंने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

भाजपा नेता एवं राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने इन पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के गुट के साथ एक 'गलत गठबंधन' किया है। इससे मनसे के समर्पित कार्यकर्ता नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा।'स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इसकी वजह वार्ड 97 और 98 में टिकट वितरण थी। मनसे ने लंबे समय से वफादार रहे लोगों को नजरंदाज करते हुए हेतल गाला (वार्ड 97) और दीप्ति काटे (वार्ड 98) को टिकट दिया। इससे पदाधिकारी बाला चव्हाण के नेतृत्व वाले एक समूह ने पार्टी छोड़ दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित