ऋषिकेश, दिसंबर 06 -- त्तराखंड में ऋषिकेश वीरभद्र रेलवे स्टेशन के समीप मनसा देवी फाटक पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:30 बजे ट्रेन संख्या 13010 हावड़ा एक्सप्रेस, जो योग नगरी ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रही थी, खंभा नंबर 1/5 व 1/6 के बीच मनसा देवी फाटक पर सत्संग के लिए जा रहे रमेश निवासी आजाद मार्केट सुमन विहार, बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश, ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि रमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

मृतक के पुत्र आशीष ने बताया कि उनके पिता सुबह रोज की तरह घर से सत्संग के लिए निकले थे कि अचानक यह दुखद घटना हो गई। पुलिस ने शव को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां से उसे आगे की कार्रवाई के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित