ऋषिकेश , दिसंबर 17 -- उत्तराखंड में ऋषिकेश के आबकारी विभाग को अवैध कच्ची शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर बुधवार तड़के त्वरित कार्रवाई करते हुए मनसा देवी, गुमानीवाला क्षेत्र में छापेमारी की गई। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने दो अलग-अलग घरों में दबिश देकर कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान किशन सिंह पुत्र इंदर सिंह के घर से 20 पन्नियों में पैक की गई लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। वहीं, मनसा देवी क्षेत्र में ही सज्जन सिंह पुत्र पठाना सिंह के घर से 35 पन्नियों में पैक लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई।
दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के कारोबार पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अभियान में उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश उनियाल, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार, आशीष चौहान तथा महिला कांस्टेबल रेशमा चौहान और सोनम पवार शामिल रहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित