पटना , जनवरी 11 -- बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने मनरेगा को गरीबों और श्रमिकों का कानूनी अधिकार बताते हुये कहा कि इसके नाम या स्वरूप से छेड़छाड़ कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी और इस योजना को मजबूत बनाये रखने के लिये 12 से 29 जनवरी तक जिले की हर ग्राम पंचायत में चौपाल कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनके माध्यम से राष्ट्रपति के नाम पोस्टकार्ड भेजे जायेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम रविवार को पटना महानगर कांग्रेस कमिटी की ओर से आयोजित 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के तहत उपवास सत्याग्रह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इस ऐतिहासिक योजना को कमजोर करने का प्रयास जारी रहा, तो कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक निर्णायक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने मनरेगा लागू कर ग्रामीण गरीबों को रोजगार की गारंटी दी, जिससे बेरोजगारी, भुखमरी और मजबूरी में होने वाले पलायन पर प्रभावी रोक लगी। यह योजना ग्रामीण भारत के लिये संजीवनी साबित हुई है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री राम ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि मौजूदा नीतियों के कारण मनरेगा लगातार कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि योजना का नाम बदलने और इसकी मूल आत्मा में बदलाव करने की कोशिश संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना के खिलाफ है। उन्होंने सवाल उठाया कि मजदूरों को समय पर मजदूरी क्यों नहीं मिल रही, काम के अवसर क्यों घटाए जा रहे हैं और बजट में लगातार कटौती क्यों की जा रही है।

कांग्रेस नेताओं ने सरकार के समक्ष प्रमुख मांगें रखते हुए कहा कि मनरेगा का नाम और स्वरूप यथावत रखा जाए, योजना को कमजोर करने के प्रयास तत्काल बंद हों, मजदूरों को समय पर पूरी मजदूरी मिले, काम मांगने पर काम देने की कानूनी व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए और योजना के बजट में पर्याप्त वृद्धि की जाए।

कार्यक्रम में पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन, पर्यवेक्षक रौशन कुमार सिंह, शशांत शेखर, इन्द्रदीप चन्द्रवंशी, डॉ. संजय यादव, निशांत करपटने, डॉ. परवेज हुसैन, विकास वर्मा, शिवम राज, पवन केसरी, अभय कुमार जायसवाल, हेमन्त चर्तुवेदी, राजेश कुमार, चंदन कुमार, मंटू कुमार, राजीव मेहता, मनोज मंडल, रूमा सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित