बारां , दिसम्बर 17 -- केन्द्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) को निरस्त करने के विरोध में जिला कांग्रेस द्वारा बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया।

धरना, प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर केन्द्र सरकार के निर्णय पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने कहा कि प्रस्तावित नया विधेयक उस कानूनी काम के अधिकार को समाप्त कर देता है जो मनरेगा ने प्रदान किया था। यह मांग आधारित, वैधानिक अधिकार की जगह एक केन्द्र नियन्त्रित योजना लाता है जिसमें न तो रोजगार की कोई लागू की जा सकने वाली गारण्टी है, न सार्वभौमिक कवरेज और न ही यह आश्वासन है कि आवश्यकता के समय लोगों को काम मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित