नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) के पक्ष में देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित करेगी।कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मनरेगा बचाओ अभियान की रूपरेखा तैयार की गई थी।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय से प्रेस वार्ता करते हुए ये जानकारी दी, उन्होंने कहा मनरेगा को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन का प्लान तैयार हुआ है। नया कानून मनरेगा को कमजोर करने की साजिश है। जी राम जी कानून में सबकुछ दिल्ली तय करेगा। उन्होंने कहा पहले मनरेगा डिमांड ड्रिवन था। लेकिन अब फंड खत्म होने के बाद कोई काम नहीं मिलेगा। महात्मा गांधी का नाम इस स्कीम से हटाना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है।

कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए श्री वेणुगोपाल ने कहा हम मनरेगा बचाओ संग्राम शुरू करने जा रहे हैं, हम किसानों, पिछड़ों और दलित के सम्मान की रक्षा करे। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी 8 जनवरी से सभी प्रदेशों में बड़ी बैठक की जाएगी। जिसमें प्रदेश के सारे बड़े नेता और प्रभारी मौजूद होंगे। इस बैठक में सभी जिलों के काम दायित्व दिया जाएगा, 10 जनवरी को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। इसमें पंचायती राज को खत्म करने की साजिश को उजगार किया जाएगा।

11 जनवरी को सभी जिलों में , महात्मा गांधी जी या बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति के सामने एक दिनों का उपवास किया जाएगा। 12 जनवरी से 29 जनवरी तक हर पंचायत में चौपाल लगाया जाएगा। श्री वेगुगोपाल ने आगे कहा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी की तरफ से सभी ग्राम प्रधान को पत्र लिखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित