नयी दिल्ली , जनवरी 04 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) बचाओ संग्राम की देखरेख, मार्गदर्शन और निगरानी के लिए रविवार को समन्वय समिति का गठन किया है।
समन्वय समिति की देखरेख के लिए बनाए गए समिति का संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोषाध्यक्ष अजय माकन को बनाया गया है, इस समिति में जयराम रमेश, संदीप दीक्षित, उदित राज, प्रियांक खर्गे, अनुसूया सीताक्का, दीपिका पांडे सिंह, डॉ. सुनील पंवार और मनीष शर्मा को रखा गया है । इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों के प्रमुख, ओबीसी कांग्रेस, एससी डिपार्टमेंट, अल्पसंख्यक कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, विभागों और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष भी समन्वय समिति के सदस्य होंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस मनरेगा के पक्ष में देशव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है जिसकी शुरुआत 08 जनवरी से होगी। देशभर में 45 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित