पटना , जनवरी 10 -- पटना महानगर कांग्रेस के पर्यवेक्षक रौशन कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार मनरेगा को समाप्त कर बापू के सपने को चकनाचूर कर रही है।

कांग्रेस के पर्यवेक्षक श्री सिंह ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सम्मान के लिए संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन (संप्रग) सरकार मनरेगा योजना लेकर आई थी। उन्होंने कहा कि राजग सरकार उसे समाप्त कर बापू के सपने को चकनाचूर कर रही है।

श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया नया 'विकसित भारत - गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण' (वीबी - जी राम जी) अधिनियम , मनरेगा की मूल भावना पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि यह कानून गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण जनता के रोजगार के अधिकार को कमजोर करने वाला है। उन्होंने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि करोड़ों गरीब परिवारों की आजीविका की वैधानिक गारंटी है, जिसे किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मनरेगा विरोधी नीति के खिलाफ पूरे प्रदेश में जन-जन को जागरूक करेगी और सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि "मनरेगा बचाओ संग्राम" के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव, पंचायत-पंचायत जाकर केंद्र सरकार की नीतियों की सच्चाई जनता के सामने रखेंगे।

श्री सिंह ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए केवल एक योजना नहीं, बल्कि काम के अधिकार और सम्मानजनक आजीविका की गारंटी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 'विकसित भारत - गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण' (वीबी - जी राम जी) विधेयक, मनरेगा की आत्मा को कमजोर करने वाला, संघीय ढांचे पर प्रहार करने वाला और गरीब-मजदूर विरोधी कदम है।

इस संघर्ष का उद्देश्य केंद्र सरकार को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाना, राज्यों पर डाले जा रहे आर्थिक बोझ को उजागर करना और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित