भोपाल , दिसम्बर 21 -- भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के नाम और स्वरूप में किए गए बदलाव के विरोध में आज रविवार को भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में गांधी जी की प्रतिमा, मिंटो हॉल (पुरानी विधानसभा) के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना और जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी के नाम, उनके आदर्शों और गरीब-मजदूरों के अधिकारों पर लगातार प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना के नाम और स्वरूप से छेड़छाड़ कर सरकार गरीबों के रोजगार के अधिकार को कमजोर करना चाहती है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने और योजना के स्वरूप में बदलाव का निर्णय वापस नहीं लिया, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन को और अधिक तेज करेगी।
विरोध प्रदर्शन में सेवा दल के प्रदेश मुख्य संघटक अवनीश भार्गव, प्रदेश सचिव योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान, प्रदेश सचिव राजकुमार सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मारण, फहीमबख्श, राहुल सिंह राठौड़, रवि शंकर मिश्रा, अमित मीणा, महेश मेहरा तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित