देवरिया, जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना का नाम विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (वीबी-जी- राम जी) करने के विरोध में उनकी पार्टी गांवों से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन करेगी।
श्री मल्ल ने शनिवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को यूपीए सरकार ने 2005 में लागू किया था,जो एक अधिकार आधारित कानून था। जो प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मजदूरी रोजगार की मांग करने का वैधानिक अधिकार देता था। मनरेगा ग्रामीण आजीविका सुरक्षा की रीढ़ रहा है। यह प्रतिवर्ष 5-6 करोड़ परिवारों को रोजगार उपलब्ध करता था तथा मजदूरों में होने वाले पलायन को कम करता था। ग्रामीण मजदूरी बढ़ाता है और टिकाऊ सामुदायिक परिसंपत्तियों का निर्माण करता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित