नयी दिल्ली, सितम्बर 26 -- कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी तथा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर अनुसंधान केंद्र और पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

डॉ सिंह के नाम पर स्थापित इस एकक का नाम डॉ. मनमोहन सिंह अनुसंधान केंद्र और पुस्तकालय रखा गया है। यह केंद्र कांग्रेस के नये मुख्यालय इंदिरा भवन में स्थापित किया गया है। इस केंद्र पर डॉ. सिंह की पुस्तकें, उनके लेख और भाषणों के संकलन रखे गये हैं।

इस मौके पर डॉ. सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि श्री खरगे ने इस साल की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि डॉ. मनमोहन सिंह का देश के आर्थिक विकास में असाधारण योगदान हैं। उन्होंने इसके साथ ही यह घोषणा की थी कि वह कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में 'डॉ. मनमोहन सिंह लाइब्रेरी स्थापित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित