हेनोई , अक्टूबर 29 -- वियतनाम के मध्य क्षेत्र में बाढ़ के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और पाँच अन्य लापता हैं।
राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संचालन समिति के कार्यालय के अनुसार, दा नांग शहर में छह, ह्यू शहर में एक और क्वांग न्गाई प्रांत में दो मौतें दर्ज की गयी हैं।
वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने बाढ़ की त्रासदी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य वियतनाम में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बहुत भयावह है।
कृषि एवं पर्यावरण मंत्री ट्रान डुक थांग ने कहा कि बाढ़ ने ह्यू और दा नांग शहरों के 40 में से 32 क्षेत्रों और वार्डों को जलमग्न कर दिया है, जिससे कुल मिलाकर 1,10,000 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित