, Nov. 5 -- हनोई, 05 नवंबर (वार्ता/शिन्हुआ) मध्य वियतनाम में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है, जबकि आठ लोग लापता हैं और 130 अन्य घायल हैं। यह जानकारी वियतनाम आपदा और डाइक प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को दी।

रिपोर्ट के अनुसार, 44,200 से अधिक घर अभी भी जलमग्न हैं, जबकि 108 अन्य नष्ट हो गए या बह गए, तथा 694 क्षतिग्रस्त हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित