, Nov. 4 -- हनोई, 04 नवंबर (वार्ता/ शिन्हुआ) वियतनाम आपदा एवं डाइक प्रबंधन प्राधिकरण (वीडीडीएमए) ने मंगलवारको कहा कि मध्य वियतनाम में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी है, जबकि छह लोग लापता हैं और 76 अन्य घायल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 80,000 घर अभी भी जलमग्न हैं, जबकि 104 अन्य नष्ट हो गये या बह गये और 453 क्षतिग्रस्त हो गये। बाढ़ ने 10,800 हेक्टेयर से ज़्यादा क्षेत्र में चावल और अन्य फ़सलों को जलमग्न कर दिया और 68,500 से ज़्यादा मवेशी और मुर्गियां मारे गये या बह गये। बिजली की कटौती से 163,200 से ज़्यादा घर प्रभावित हैं।

पिछले सप्ताहांत से ही वियतनाम के तटीय प्रांतों में लगातार बारिश के साथ मौसम की मार जारी है। रविवार और सोमवार को 24 घंटे के दौरान 1.7 मीटर (पांच फुट छह इंच) तक बर्फबारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित