मुंबई , अक्टूबर 20 -- मध्य रेलवे ने सोमवार को सोशल मीडिया पर आई उन खबरों का खंडन किया जिनमें दावा किया गया था कि कर्मभूमि एक्सप्रेस से तीन युवक गिर गए।
कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया था कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण वे गिर गए। हालांकि एक रेलवे अधिकारी ने इन खबरों को फर्जी करार देते हुए स्पष्ट किया कि ये लोग ट्रेन में नहीं थे बल्कि नासिक और ओढ़ा के बीच पटरियों पर अनधिकार प्रवेश कर रहे थे।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला के अनुसार, तीनों व्यक्ति ट्रेन में यात्री नहीं थे बल्कि शुक्रवार देर रात नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर अनधिकार प्रवेश कर रहे थे।
यह स्पष्टीकरण लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा सोशल मीडिया पर रेलवे की आलोचना करने के बाद आया है जिसमें उन्होंने त्योहार के मौसम में चलाई गई 12,000 विशेष ट्रेनों को लेकर प्रबंधन पर सवाल उठाए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित