धार , नवंबर 26 -- मध्यप्रदेश के धार जिले के तिरला ब्लॉक के ग्राम सुरजपुरा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने लगभग 16 लाख 91 हजार रुपये मूल्य की देशी शराब और महुआ लहान जब्त की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ग्राम सूरजपुरा क्षेत्र में तालाब किनारे हाथ भटटी के माध्यम से महुआ लहान का निर्माण होनी की जानकारी मिली थी। इसके बाद आबकारी विभाग की तीन अलग-अलग टीमों ने एक साथ क्षेत्र के पहाडी और घने जंगल में आठ किलोमीटर क्षेत्र में सर्चिंग शुरू की। इस कार्रवाई के दौरान टीम को देशी शराब और महुआ लहान मिला। आबकारी टीम ने महुआ लहान का सैंपल लेकर शेष लहान को नष्ट किया। इसके साथ देशी शराब और उसे बनाने के उपकरण भी जप्त किए गए हैं। इस मामले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत छह प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदैनिया ने बताया कि धार, सरदारपुर, बदनावर की संयुक्त टीम द्वारा सूरजपुरा नाले किनारे, सूरजपुरा तालाब किनारे एवं सादी नदी में दी गई दबिश में कुल 16 हजार 720 लीटर लाहन और 130 लीटर देशी शराब जप्त की गई है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 16 लाख 91 हजार रुपए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित