नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- मध्य दिल्ली की देशबंधु गुप्ता रोड थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल फोन चोरी के एक मामले का खुलासा महज 12 घंटे में कर एक आरोपी और दो किशोरों को पकड़कर चोरी किए गए दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।
पुलिस उपायुक्त ने बुधवार को बताया कि तीन अक्टूबर को टैक्सी से दो मोबाइल चोरी की सूचना थाना डीबीजी रोड में प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह टैक्सी में सो गया था और खिड़कियां आंशिक रूप से खुली थीं। जब वह जागा तो दोनों फोन गायब थे। मामले की जांच हेड कांस्टेबल कृष्ण को सौंपी गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित