नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दिल्ली पुलिस के मध्य जिले की वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एएटीएस) टीम ने त्योहारी मौसम से पहले अवैध पटाखों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 177.1 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद करने के अलावा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही तीन कारें भी जब्त की हैं।
पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने गुरुवार को बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में अवैध पटाखों की बिक्री और आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एएटीएस टीम ने मंगलवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर सिविक सेंटर, कमला मार्केट के पास जाल बिछाया। वहां तीन व्यक्तियों रतनदीप, तुषार और साहिल को अवैध पटाखों की खेप ले जाते हुए पकड़ा।
जांच के दौरान उनके वाहनों से कुल 177.1 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किये हैं।
पुलिस ने सभी बरामद सामान को जब्त कर लिया और थाना कमला मार्केट में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित