बैतूल , नवंबर 15 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ग्रामीण विकास को गति देते हुए प्रशासन ने 19 ग्राम पंचायतों में कुल 4 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवनों के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने बताया कि जिले की 554 ग्राम पंचायतों से चयनित 19 ग्राम पंचायतों में वर्तमान में सामुदायिक कार्यक्रमों, बैठकों और प्रशिक्षणों के लिए उपयुक्त भवन उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण ग्रामीणों को विभिन्न कार्यक्रम खुले स्थानों या स्कूलों में आयोजित करने पड़ते थे। नए सामुदायिक भवन बनने से अब पंचायतें अपने सभी सामाजिक और प्रशासनिक कार्य सुव्यवस्थित ढंग से कर सकेंगी।
प्रति भवन लगभग 20 से 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन भवनों में मीटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल, बिजली व्यवस्था और जरूरी फर्नीचर जैसी बुनियादी सुविधाएँ शामिल होंगी। निर्माण कार्यों का टेंडर प्रक्रिया के बाद जल्द ही आरंभ होने की संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित