शहडोल , नवम्बर 25 -- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक बीएलओ की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमाँक 212 के बीएलओ और पेशे से शिक्षक मनीराम नापित कल शाम सर्वे करते हुए किसी अधिकारी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ी। उन्होंने अपने बेटे को फोन किया और उसके साथ घर पहुँचे।

इसी बीच परिवार जीप का इंतजाम करके बीएलओ को शहडोल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा, तो डाक्टरों ने उन्हें हार्ट अटैक के कारण मृत घोषित कर दिया।

परिजन ने बताया कि वे शुगर और रक्तचाप के मरीज थे और उन्हें पिछले दिनों से काम का तनाव बहुत ज्यादा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित