धार , नवंबर 17 -- मध्यप्रदेश की धार नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने यहां ई-अटेंडेंस अब अनिवार्य कर दी गई है।
नगर पालिका में आधार-इनेबल्ड बायोमेट्रिक ऑथेंटिक सिस्टम लागू कर दिया गया है। इस मशीन के माध्यम से ही अब अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति लगेगी। इसी क्रम में आज नपा मुख्यालय कार्यालय में समय पर मोबाइल के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों ने हाजिरी लगाई। वहीं सफाई कर्मचारियों की नपा कार्यालय में लगी एक बायोमेट्रिक मशीन पर अटेंडेंस लगाने के लिए कतार लग गई। कर्मचारी कतार में लगकर बारी-बारी से अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से लगाते दिखाई दिए।
इस संबंध में कर्मचारियों का कहना है कि नपा में और बायोमेट्रिक मशीन लगाने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह से कतार में लगने की स्थिति नहीं बने और समय की बचत हो सके। वहीं दूसरी ओर जिनके पास मोबाइल थे, उन्होंने मोबाइल पर फेस ऐप के माध्यम से उपस्थिति लगाई।
सूत्रों के अनुसार ई-अटेंडेंस की अनिवार्यता के बाद उन कर्मचारियों का पता चलेगा जो कागज़ों में दर्ज हैं, लेकिन कार्यालय नहीं आते। पूर्व में ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं। इस तरह उन सफाई ठेकेदारों की भी पोल खुलना तय है, जो कर्मचारियों की संख्या व उपस्थिति में फर्जीवाड़ा करते हैं। मसलन, सफाई के नाम पर वार्डों में कई सफाई कर्मचारी भेजने का दावा कर भुगतान ले लेते हैं, लेकिन वास्तव में आधे कर्मचारी भी वार्डों में नहीं भेजते थे।
नपा सीएमओ वीके सिंह ने बताया कि नगर पालिका में ई-अटेंडेंस आधार-इनेबल यानी चेहरा पहचान बायोमेट्रिक तकनीक व स्मार्टफोन के माध्यम से लगवाई जा रही है। अधिकारी-कर्मचारियों के मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कराया गया है, जिसे जियो-स्पेशल लोकेशन से जोड़ा गया है। इनकी लोकेशन अभी नगर पालिका है। यहीं पर सभी की उपस्थिति लग रही है। उच्च विभाग से जैसे ही अन्य लोकेशन भी आएगी, तो वहां भी मशीन लगवाई जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित