भोपाल , अक्टूबर 13 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगामी 1 नवंबर को होने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंत्रालय में समीक्षा बैठक की और कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष स्थापना दिवस को "उद्योग एवं रोजगार वर्ष" की थीम पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में हुए नवाचारों और विशेष गतिविधियों का प्रभावी रूप से प्रस्तुतीकरण किया जाए।
डॉ. यादव ने कहा कि "रोजगार के मंदिर हैं उद्योग" की भावना के साथ कौशल उन्नयन, तकनीकी शिक्षा, उद्यमशीलता के विकास और युवाओं को रोजगार एवं आत्मनिर्भरता से जोड़ने वाली सभी गतिविधियों का आकर्षक और प्रभावशाली प्रदर्शन किया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों से अर्थव्यवस्था में आई गतिशीलता को भी कार्यक्रमों में विशेष रूप से दर्शाया जाए। उन्होंने कहा कि भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ सभी जिलों और संभागीय मुख्यालयों पर भी भव्य आयोजन किए जाएं ताकि प्रदेश के हर कोने में स्थापना दिवस का उत्सव जनभागीदारी के साथ मनाया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित