भोपाल , जनवरी 7 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 'विकसित एम.पी. @2047' विज़न को साकार करने और प्रदेश के स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से 11 एवं 12 जनवरी 2026 को रवींद्र भवन, भोपाल में मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 2026 का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार 12 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समिट में सहभागिता करेंगे।
समिट में मध्यप्रदेश सहित देशभर से स्टार्ट-अप्स, निवेशक, इनक्यूबेटर्स, उद्योग प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य हितधारक शामिल होंगे। यह आयोजन स्टार्ट-अप्स को निवेश, नेटवर्किंग, नीति संवाद एवं नवाचार प्रदर्शन के लिए एक प्रभावी मंच उपलब्ध कराएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फरवरी 2025 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल के दौरान मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप नीति-2025 का विमोचन किया गया था। इसके बाद प्रदेश में नवाचार एवं उद्यमिता को नई दिशा मिली है। नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश का स्टार्ट-अप इको-सिस्टम राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से उभरा है। नई नीति में स्टार्ट-अप्स के प्रत्येक चरण के लिए वित्तीय सहायता, इनक्यूबेशन, निवेश, पेटेंट सहयोग एवं बाजार से जुड़ाव जैसे प्रावधान शामिल हैं, जिससे नवाचार आधारित आर्थिक विकास को गति मिली है।
आयुक्त एमएसएमई दिलीप कुमार ने स्टार्ट-अप्स, नव प्रवर्तकों, उद्यमियों, निवेशकों एवं इको-सिस्टम से जुड़े सभी हितधारकों से समिट में सक्रिय सहभागिता की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप्स नवाचार आधारित विकास और रोजगार सृजन की मजबूत नींव हैं। यह समिट स्टार्ट-अप्स के लिए अपने विचारों, उत्पादों और समाधानों को प्रदर्शित करने, निवेशकों और नीति-निर्माताओं से संवाद स्थापित करने तथा प्रदेश के सशक्त स्टार्ट-अप इको-सिस्टम का हिस्सा बनने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित