भोपाल , नवम्बर 11 -- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (पीईबी) द्वारा समूह-2 और उप समूह-3 के तहत कुल 454 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर निर्धारित की गई है। परीक्षा 13 दिसम्बर से भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश के 12 परीक्षा केन्द्रों पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

29 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 12 नवम्बर की रात 12 बजे तक चलेगी। वहीं, 17 नवम्बर तक आवेदनों में संशोधन की सुविधा दी गई है। परीक्षा दो पालियों सुबह और दोपहर में आयोजित होगी। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान निर्धारित किया गया है।

इस भर्ती के माध्यम से राज्य के 42 विभागों और संस्थाओं में रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें सहायक यंत्री, मैनेजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पद शामिल हैं। भोपाल और इंदौर जैसे बड़े नगर निगमों में भी पदों पर भर्ती की जा रही है।

इधर, भोपाल नगर निगम परिषद ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 15, विद्युत के 1 और मैकेनिकल के 1 पद को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। निगम परिषद का कहना है कि ये पद द्वितीय श्रेणी के हैं और पीईबी को इन पर भर्ती कराने का अधिकार नहीं है। नगर निगम परिषद की बैठक में निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कमिश्नर संस्कृति जैन को पीईबी को पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं, ताकि सहायक यंत्री के पदों को परीक्षा से हटाया जा सके। हालांकि, अभी तक यह पत्र पीईबी तक नहीं पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित