भोपाल , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पर्यटन विकास को गति देने के लिए प्रदेश में हर वर्ष मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा। वह शनिवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में आयोजित मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में पर्यटन क्षेत्र ने नई ऊंचाइयों को छुआ है और मध्यप्रदेश भी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार आयोजित तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट में ही Rs.3665 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो इसकी सफलता का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैवल मार्ट मध्यप्रदेश के पर्यटन की विशेषताओं को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम बनेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन से प्रदेश के युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिलेगी। जल्द ही राज्य में हेलीकॉप्टर सर्विस भी प्रारंभ की जाएगी। रायसेन किला सहित अनेक ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 8 एयरपोर्ट और 230 हेलीपैड हैं, जिससे कम समय में अधिक पर्यटन स्थलों तक पहुंचा जा सकेगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, फिल्म निर्माता एकता कपूर, अभिनेता रघुवीर यादव और कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर हुए जिसके तहत अगले 5 वर्षों में राज्य में Rs.50 करोड़ के निवेश से फिल्में और वेब सीरीज बनाई जाएंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान एमपी टूरिज्म के नए टीवीसी "द सितारिस्ट" का भी शुभारंभ किया, जिसमें विश्वप्रसिद्ध सितार वादक अनुष्का शंकर मध्यप्रदेश की आत्मा को अपनी दृष्टि से प्रस्तुत कर रही हैं।
ट्रैवल मार्ट में पर्यावरणीय पर्यटन, हेल्थ टूरिज्म और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अनेक एमओयू भी हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के माध्यम से विकास का प्रकाश प्रदेश के हर कोने तक पहुंचेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित