बैतूल , दिसंबर 23 -- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार का प्रयास केवल बीमारी का इलाज करना ही नहीं, बल्कि बीमारी को रोकना भी है। उन्होंने कहा कि मजबूत स्वास्थ्य ढांचा ही स्वस्थ समाज की नींव है। श्री नड्डा मंगलवार को मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल बैतूल जिले में 600 बिस्तरों वाले मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
पुलिस मैदान में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कुल 383 करोड़ 87 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया गया।
केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने घोषणा की कि जनवरी 2026 में मध्यप्रदेश के कटनी और पन्ना जिलों में भी दो नए मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैतूल में पीपीपी मॉडल पर बनने वाला यह देश का दूसरा मेडिकल कॉलेज है। यह केवल एक भवन नहीं, बल्कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। यहां से प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टर गांव-गांव तक सेवाएं देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने बैतूल में पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेज के लिए मात्र 1 रुपये में 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। इससे अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। आदिवासी अंचल के युवा डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर और पैरामेडिकल स्टाफ बनकर अपने ही क्षेत्र में सेवा दे सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गति तेज हुई है। बीते चार महीनों में बैतूल जिले को कई बड़ी सौगातें मिली हैं। मेडिकल कॉलेज सहित अन्य विकास परियोजनाओं से जिले की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी।
उन्होंने बताया कि जनसुविधाओं के विस्तार के लिए प्रदेश में लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। मेट्रो रेल, नई हवाई सेवाओं के साथ-साथ अब एयर एंबुलेंस सेवा भी प्रारंभ की गई है, जिससे गंभीर मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैतूल का मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। यह आदिवासी अंचल के लिए वरदान है और आने वाले वर्षों में पूरे क्षेत्र की दशा और दिशा बदल देगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। पीपीपी मॉडल पर बनने वाले ये संस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी परिवर्तन की नींव रखेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित