भाेपाल, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए सोयाबीन के लिए भावांतर योजना लागू किए जाने की घोषणा की है।
डॉ यादव ने कल देर रात बयान जारी करते हुए कहा कि किसानों का कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश में सोयाबीन के लिए 'भावांतर योजना' लागू होगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सोयाबीन के लिए पांच हजार 328 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित किया है। अगर सोयाबीन इस एमएसपी से कम कीमत पर बिकता है तो सरकार भावांतर योजना के तहत किसानों के घाटे की भरपाई करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में अतिवृष्टि और बाढ़ जैसे कारणों से फसल का नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों को राहतराशि दी है। इसी प्रकार पीला मोजैक से फसलों को नुकसान हुआ है। उसके लिए भी सर्वे किया जा रहा है। सरकार उसकी भी भरपाई करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित