भोपाल , नवम्बर 10 -- मध्यप्रदेश में सूबेदार और सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने का सोमवार को आखिरी दिन रहा। राज्य कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा आयोजित इस परीक्षा का आयोजन आगामी 9 जनवरी को भोपाल, इंदौर सहित 12 परीक्षा केन्द्रों पर ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 27 अक्टूबर से प्रारंभ हुए थे, जिनमें 10 नवम्बर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 15 नवम्बर तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।
इन 500 पदों में सूबेदार के 28, उप निरीक्षक सामान्य ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल के लिए) 95 और उप निरीक्षक सामान्य ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल के अलावा) 377 पद शामिल हैं।
सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है। विभागीय परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क क्रमशः 200 और 100 रुपये रहेगा। यह शुल्क केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों पर लागू होगा।
सूबेदार और उप निरीक्षक दोनों पदों के लिए वेतनमान 36,200 से 1,14,800 रुपये प्रतिमाह तय किया गया है। केवल मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी ही आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अन्य राज्य के उम्मीदवार केवल अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है।
आयु सीमा के अनुसार, मध्यप्रदेश के अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों की अधिकतम आयु 33 वर्ष, जबकि सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए 38 वर्ष तय की गई है। राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों, नगर सैनिकों और शासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मियों के लिए भी अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष होगी। परीक्षा केन्द्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन और अनूपपुर में बनाए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित