भोपाल, नवंबर 30 -- मध्यप्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की भारत निर्वाचन आयोग ने समय सीमा बढ़ा दी है। एसआईआर की प्रक्रिया अब 14 फरवरी तक चलेगी।

मध्यप्रदेश में गणना पत्रक को भरने का काम अब बीएलओ द्वारा 11 दिसंबर तक किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 16 दिसंबर को होगा। 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावा आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे। 16 दिसंबर से 7 फरवरी तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 14 फरवरी को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इस संबंध में आयोग ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए नवीन दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में दिए गए नवीन निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। उसे अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ तीन बार मतदाताओं के घर जाएंगे, यह सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जो व्यक्ति 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है, वह भी मतदात सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6, हटवाने के लिए फॉर्म 7 और सुधार या संशोधन के लिए मतदाता को फॉर्म 8 भरना होगा।

श्री झा ने बताया कि गणना पत्रक भरने में यदि कोई व्यक्ति मिथ्या घोषणा करता है, तो जुर्माने या कारावास के लिए दंडनीय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित